हल्द्वानी: पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से कर्नाटक में चुनाव हारी भाजपा: सुमित हृदयेश

Haldwani News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से उत्तराखंड में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। आज विधायक सुमित हृयदेश ने अपने एक बयान में कहा कि ये तो शुरुआत है। आगे आगे भाजपा की जनता कैसा आईना दिखाती है। यह वक्त बताएगा। बीजेपी हमेशा से धर्म की राजनीति करती है और इसी राजनीति को कर्नाटक की जनता ने बेनकाब किया है। आगे पढ़िए…
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब कांग्रेस जीत की राह पर निकल पड़ी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भड़काऊ भाषण दिए थे, जिसका नतीजा पार्टी को हार के रूप में झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण केवल उनकी नहीं बल्कि पूरी भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को दिखाता है। आगे पढ़िए…

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी तमाम चुनाव होने है और बीजेपी को जनता एक बार फिर सजा देगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने छल के अलावा कुछ नहीं किया है और अब लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सांसद जिला यात्रा पर निकल रहे हैं। लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है।