हल्द्वानी। कैंडल जलाकर मृतक अंकिता को दी श्रद्धाजंलि, आरोपियों को फांसी देने की मांग

Haldwani News: ऋषिकेश में हुए अंकिता हत्याकांड से पूरे प्रदेश में गुस्सा और उबाल है। ऐसे में लोग हत्यारोपियों को फांसी दिये जाने की मांग कर रहे है। शनिवार शाम जीतपुर नेगी में सामाजिक कार्यकर्ता संजय कश्यप के नेतृत्व में युवाओं ने कैंडल जलाकर मृतक अंकिता को श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान अंकिता के हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। आगे पढ़े…
सामाजिक कार्यकर्ता संजय कश्यप ने बताया कि जिस तरह से ऋषिकेश में अंकिता की हत्या की गई। वह निंदनीय है। अगर समय रहते पुलिस जाग जाती तो मामला जल्द खुल सकता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई अवैध रिसोर्ट बने है जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए। ऐसे अवैध निमार्ण किये गये रिसोर्टो को ध्वस्त किया जाय। आज प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं है। बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। आगे पढ़े…


उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा नेता के बेटे ने अपने कृत्यों को छिपाने के लिए एक निर्दोष की हत्या की है। ऐसे दंरिदों को फांसी की सजा होनी चाहिए। तभी आगे से ऐसी घटनाएं प्रदेश में नहीं होगी। इस दौरान श्रद्धाजंलि देने वालों में सूरज कुमार, खीमानंद आर्य, विक्रम सरकार, तरूण कश्यप, जगतपाल कश्यप, गौरव मौर्य, चंदन कश्यप, गौरव कश्यप, यशपाल आर्य, हिमांशु कश्यप, गोपाल राम, मुनीश मौर्य, कृष्णा साहू, अमरजीत मुखिया, सोनू कश्यप, भूला मौर्य, अंश मौर्य आदि शामिल रहे।