हल्द्वानी: पार्षद रोहित ने बोर्ड बैठक में की इन क्षेत्रों को मालिकाना हक दिलाने की मांग

Haldwani news: नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की बोर्ड बैठक में वार्ड पार्षद रोहित ने दमुवादूँगा के वार्ड नंबर 35, 36, 37, गांधी नगर वार्ड नंबर 27, और आजाद नगर व राजपुरा वार्ड नंबर 12, 13, 14/5 के निवासियों को मालिकाना हक देने की मांग उठाई।
पार्षद रोहित ने महापौर गजराज सिंह बिष्ट को इस संबंध में प्रस्ताव सौंपते हुए कहा कि ये क्षेत्र अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक बहुल हैं, जहां नागरिक पिछले 50 वर्षों या उससे अधिक समय से निवास कर रहे हैं। बावजूद इसके, उन्हें अब तक मालिकाना अधिकार नहीं मिल सका है।

उन्होंने कहा कि इन नागरिकों को मालिकाना हक दिए जाने से वे सरकार की विभिन्न योजनाओं और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। पार्षद ने यह भी उल्लेख किया कि ये नागरिक अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग करते हुए सांसद, विधायक, मेयर और पार्षद चुनते हैं, लेकिन स्वयं मालिकाना अधिकारों से वंचित हैं। पार्षद रोहित ने नगर निगम बोर्ड से इस प्रस्ताव को पारित करने और आगे की आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की। महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने आश्वासन दिया ।