हल्द्वानीः कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने धर्मपत्नी डॉ. गीतिका बल्यूटिया के साथ किया मतदान
Haldwani News: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सोमवार को अपनी धर्मपत्नी डॉ. गीतिका बल्यूटिया के साथ वार्ड नंबर-5 के मतदान केंद्र जिम कॉर्बेट स्कूल में मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
दीपक बल्यूटिया ने मतदान केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लोगों को संदेश दिया कि वोट देना न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक-एक वोट से ही देश और समाज की दिशा तय होती है।
डॉ. गीतिका बल्यूटिया ने भी महिलाओं और युवाओं से बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बिना किसी दबाव और भय के स्वतंत्र रूप से अपना मत देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मतदान केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह हमारे भविष्य को आकार देने का जरिया है। उन्होंने सभी से समय निकालकर मतदान केंद्र पहुंचने और अपने कर्तव्यों का पालन करने का आग्रह किया।