हल्द्वानी: भारी बारिश के बीच सड़क पर कांग्रेस का प्रदर्शन

खबर शेयर करें

Haldwani News: 15 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता लालकुआं में सड़कों में उतारकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश भी मौके पर पहुंचे धरना प्रदर्शन का समर्थन किया।

भारी बारिश के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता लाल कुआं में ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर तहसील कार्यालय तक सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां 15 सूत्री मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि लालकुआं नगर के लोगों को अपने भूमि का मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव अभी तक घोषित नहीं किया गया जबकि सरकार का वादा है कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाएंगे इसके अलावा लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का भाव है जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए लालकुआं से हल्द्वानी जाना पड़ता है। इसके अलावा गोला नदी कई जगह से भू कटाव कर दिया है जिसके चलते बिंदुखत्ता क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को खतरा बना हुआ है। कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने कहा कि जल्द अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी स्थानीय लोगों के साथ उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल के अलावा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।