हल्द्वानी: कांग्रेस ने दिया भाजपा को झटका, सुमित हृदयेश ने इन भाजपा कार्यकर्ताओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: मतदान की तिथि नजदीक है ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने ताबड़तोड़ सभाएं करनी शुरू कर दी है। सुबह से लेकर शाम तक एक बाद एक सभा और डोर टू डोर कैंपैन कर रहे है। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के सुभाषनगर समेत कई क्षेत्रों में जनसभाएं की। इसके बाद शाम को उहोंने भाजपा को झटका देते हुए रामलीला कमेटी सुभाषनगर के पूर्व अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता मधुकर बनोला, पूर्व नगर मंत्री भाजपा प्रमोद पिमोली, कमलेश बडोला, पूरन मेहरा, नानी चौहान, भुवनेश कुमार समेत दर्जनों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: आयकर विभाग का आउटरीच कार्यक्रम, करदाताओं को दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कहा कि सुभाषनगर उनके पड़ोस में है। उनकी माता स्व. इंदिरा हृदयेश ने हमेशा ही पड़ोसियों को पहली प्राथमिकता दी है। जिसका उदाहरण ठंडी सडक़ है। सुमित ने कहा कि सुभाषनगर के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे ऐसे में यहां ट्यूबेल सहित ओवरहैड टैंक की स्थापना कर इस समस्या को दूर किया गया।

Ad

अब उनका कर्तव्य है कि वह पड़ोस का ख्याल रखेंगे। इसके लिए आप लोगों को आगामी 14 फरवरी को हाथ के निशान का बटन दबाना होगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, विक्की त्रिपाठी, मनीष मटियानी, शांति दौसाद, पुष्पा कुँवर, पलक दानु, दीप पाठक, हरीश परगाई, सतनाम सिंह, हर्षित जोशी आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।