हल्द्वानी: ( बधाई भुला)- पहले UGC NET और अब हल्द्वानी के मनीष ने पास की उत्तराखंड USET की परीक्षा…

खबर शेयर करें

Haldwani News: मेहनत से ही सफलता मिलती है यह हल्द्वानी के मनीष ने साबित कर दिखाया है। पहले यूजीसी NET और अब USET की परीक्षा Computer Science से उत्तीर्ण की है।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मयूर विहार बड़ी मुखानी पीलीकोठी निवासी मनीष टम्टा पुत्र सुरेश कुमार निवासी ने दूसरे प्रयास में USET की परीक्षा Computer Science से उत्तीर्ण की है। उन्होंने परिवार का नाम रोशन किया है। बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुनीता देवी, पिता सुरेश कुमार, बड़े भाई राजेन्द्र प्रसाद एवं अपने गुरुजनों डॉ. कामिका चौधरी व डॉ. शेखर कुमार को दिया है। बता दे कि उत्तराखंड USET का परिणाम जारी किया है। मनीष ने USET परीक्षा पास कर हल्द्वानी का नाम रोशन किया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।