हल्द्वानी: भाजपा प्रत्याशी जोगेन्द्र रौतेला का जनसंपर्क अभियान जारी, बारिश में पहुंचे डोर-टू-डोर…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: हल्द्वानी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला का जनसंपर्क अभियान जारी है। मौसम खराब होने के बावजूद जोगेन्द्र रौतेला अपने कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर पहुंच रहे है। बारिश के बावजूद भाजपा प्रत्याशी डॉ. जोगेन्द्र रौतेला ने काठगोदाम, गांधीनगर, सिंधी चौराहा, हीरा नगर और आदर्श नगर में जनसम्पर्क कर लोगों ने वोट करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंडः कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन बड़े चेहरों समेत मैदान में उतरेंगे 40 नेता

इस दौरान डॉ रौतेला ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार ने प्रदेश में काम किया है। उससे आमजन खुश है। उन्होंने कहा कि आपके प्रयासों द्वारा रानीबाग क्षेत्र में विद्युत शव गृह का निर्माण करवाया गया है। अगर हल्द्वानी का विकास कर सकती है तो वह भाजपा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले 14 फरवरी को कमल के निशान पर वोट देकर वह प्रदेश में भाजपा सरकार बनाये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

इस मौके पर शक्ति केन्द्र संयोजक ललित बिष्ट, बूथ अध्यक्ष जयदीप चौहान, नीरज बिष्ट, सुनील सिंह, विनोद कुमार, भुवन तिवारी, मुनिंदर सिंह,आदित्य प्रकाश, संजू लाल, गोपाल भट्ट,भावना शाह, कमला टम्टा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।