हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-त्रिस्तरीय पंचायत, इस दिन होगा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन

खबर शेयर करें

Haldwani News: ज़िला नैनीताल के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण कराया जाएगा। इस क्रम में जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने ज़िले के समस्त विकास खंडों में निर्धारित समय सारणी के अनुसार ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया है।

उन्हांेने बताया कि जनपदवार पंचायत निर्वाचक नामावली का विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें दिनांक 07 से 09 अक्टूबर तक क्षेत्र पंचायतवार नोडल, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति, दिनांक 10 से 13 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण कार्य के लिए संगणकों व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, दिनांक 14 से 19 अक्टूबर तक कार्यक्षेत्र आवंटन तथा सर्वेक्षण से सम्बन्धित लेखन सामग्री उपलब्ध कराना, 20 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक संगणकांे द्वारा घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण का कार्य, दिनांक 17 से 20 नवम्बर तक निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां तैयार करना, 21 से 22 नवम्बर तक निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलियां पंचास्थानि चुनावालय में जमा करना, 23 नवम्बर से 22 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावलियों की डेटा एण्ट्री, 23 से 24 दिसम्बर तक नामावलियों की प्रतिया जन सामान्य के निरीक्षण हेतु उपलब्ध कराना, 25 दिसम्बर आलेख प्रकाशन, 26 दिसम्बर से 01 जनवरी 2025 को नामावलियों का निरीक्षण एवं आपत्ति प्राप्त करना, 02 से 05 जनवरी तक आपत्तियों की जांच व निस्तारण, 06 से 07 जनवरी पाण्डुलिपियां तैयार करना, 08 से 09 जनवरी पाण्डुलियां चुनावालय पंचास्थानि को उपलब्ध कराना, 10 से 11 जनवरी सूचियों की डाटा एंट्री, 12 जनवरी को तैयार निर्वाचक नामावली को नोडल अधिकारी/सहायक निर्वाचक अधिकारी को उपलब्ध कराना तथा 13 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन जनसामान्य के लिए किया जायेगा।

Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।