हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- भात-दाल के बर्तन चोरी करने वाला निकला रिजवान, 02 भगौने व 01 कूकर के साथ गिरफ्तार

हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के लिए उपयोग होने वाले बर्तनों की चोरी की घटना का हल्द्वानी पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए 5 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी गया सारा सामान भी बरामद कर लिया है।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका हेमा पंत ने कोतवाली हल्द्वानी में दी गई तहरीर में बताया कि 15 जनवरी 2026 की रात अज्ञात चोर ने विद्यालय परिसर में घुसकर भोजनालय का ताला तोड़ दिया और 02 भगौने व 01 कूकर चोरी कर लिए। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक आरती द्वारा की जा रही है।
लगातार मिड-डे मील बर्तनों की चोरी की शिकायतों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिजवान पुत्र इस्तियाक उर्फ इस्तिहार, निवासी जवाहर नगर, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी गए 02 भगौने और 01 कूकर बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में पूर्व में चोरी, आबकारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल 10 मुकदमे दर्ज है।
































