हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- भात-दाल के बर्तन चोरी करने वाला निकला रिजवान, 02 भगौने व 01 कूकर के साथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के लिए उपयोग होने वाले बर्तनों की चोरी की घटना का हल्द्वानी पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए 5 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी गया सारा सामान भी बरामद कर लिया है।

विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका हेमा पंत ने कोतवाली हल्द्वानी में दी गई तहरीर में बताया कि 15 जनवरी 2026 की रात अज्ञात चोर ने विद्यालय परिसर में घुसकर भोजनालय का ताला तोड़ दिया और 02 भगौने व 01 कूकर चोरी कर लिए। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक आरती द्वारा की जा रही है।

लगातार मिड-डे मील बर्तनों की चोरी की शिकायतों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: पहाड़ में रोडवेज बस के ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिजवान पुत्र इस्तियाक उर्फ इस्तिहार, निवासी जवाहर नगर, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी गए 02 भगौने और 01 कूकर बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: तहसील में दाखिल-खारिज पर कोई रोक नहीं, जल्द ऑनलाइन दिखेगा डाटा

पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में पूर्व में चोरी, आबकारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल 10 मुकदमे दर्ज है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।