हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- कल हल्द्वानी आने-जाने वाले पढ़ ले ये खबर, रोडवेज और निजी वाहन का बदला रूट…
Haldwani News: उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान दिनांक 14.01.2023 को समय प्रात: 09:00 बजे से समाप्ति तक लागू रहेगा।
बड़े वाहनों का डायवर्जन
1- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को पंचायतघर / शीतल होटल / टीपी नगर ति0 होते हुए तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी ति से गोला बाईपास होते हुए
काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहाँ से यह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लालडॉट ति० से होते हुए पनचक्की से हाईडिल / कॉलटैक्स ति० होते हुए से पंचक्की से हाइडिल/ कॉलटैक्स होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा जहाँ से वह अपने गन्तव्य की जायेंगे।
4- भीमताल / नैनीताल की ओर से आने वाले एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त बड़े वाहन कॉलटैक्स/ हाईडिल तिराहे से पनचक्की चौराहे से लालडॉट बाईपास होते हुए कालाढूंगी रोड में भेजा जायेगा।
5- भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन ति० काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति० होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
6- गौलापुल / रेलवे क्रॉसिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन
7- रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / निजी / सिडकुल की बसों को शीतल होटल / टीपीनगर ति० से डायवर्ट कर तीनपानी ति० से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति० काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
8- बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी ति०से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति०काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
9- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट ति० से होते हुए पनचक्की ति० से हाईडिल / कॉलटैक्स ति० से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
10 – रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाई पास से भेजा जायेगा। नगर कीर्तन के केमू स्टेशन से आगे जाने पर रोडवेज स्टेशन से निकलने वाली समस्त बसों को वर्कशॉप लाईन होते तिकोनिया चौराहे से गन्तव्य को भेजा जायेगा।
11- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टे० ति० से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति० नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
12- बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिO से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिo काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गाँधी इण्टर कॉलेज ति० से डायवर्ट कर एफ०टी०आई० तिराहा से आई०टी०आई० तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल ति० / कालटैक्स ति० नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा। कालाढूंगी तिराहा से समस्त वाहनों को कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।
13- रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा / नबावी रोड तिराहा होते हुए पनचक्की ति०से हाइडिल ति० / कालटैक्स ति० से नैनीताल रोड / भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
14- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए / अर्बन बैंक तिराहा से नैनीताल कॉo बैंक तिराहा से नैनीताल रोड / पनचक्की ति० से कॉलटैक्स ति० / हाईडिल ति० होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
15- नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
16- रामपुर रोड / कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे / हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा / लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा।
नोट- शोभा यात्रा का मार्ग जेल रोड तिराहे से कालाढुंगी चौराहे तक मुख्य मार्ग के दाहिनी ओर रहेगा व कालाढूंगी चौराहे से तिकोनिया तक मुख्य मार्ग के बाई ओर रहेगा | भोलानाथ स्टैण्ड कालाढूंगी रोड से संचालित होने वाले टैम्पू/ ई-रिक्शा को बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी रोड के सामने रोड के बाई ओर से संचालित किया जायेगा।