हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-कूड़े के ढेर ने खोली पोल, नगर निगम ने वाटिका, सेलिब्रेशन बैंक्वेट हाल और वुडपैकर रेस्टोरेंट पर ठोका जुर्माना

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: आज उपनगर आयुक्त तुषार सैनी, सफाई निरीक्षक चतर सिंह तथा नगर निगम की टीम द्वारा हल्द्वानी शहर के विभिन्न बैंक्विट हॉल्स तथा रेस्टोरेंट्स में सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया की जांच की गई।
वाटिका बैंक्विट हॉल में कूड़ा जलाने पर ₹3000 का चालान किया गया तथा गीला व सूखा कूड़ा अलग करने तथा कूड़े का निस्तारण नियम अनुसार करने की हिदायत दी गई।
शहर के सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में भी कूड़े की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई जहां पर काफी गंदगी की हुई थी तथा बचा हुआ खाना इधर-उधर डाला हुआ पाया गया। इसके अतिरिक्त यहां पर प्लास्टिक ग्लासेस का भी इस्तेमाल किया जा रहा था जिस पर ₹5000 का चालान किया गया।
इसके अतिरिक्त वुडपैकर रेस्टोरेंट में कूड़े का निस्तारण सही प्रकार से न करने तथा खुला सोखता पिट बनाने के कारण आसपास के क्षेत्र में बदबू फैलने पर 7500 रुपए का चालान किया गया । साथ ही पोट्स एंड स्टोंस रेस्टोरेंट व नॉर्थ हाउस होटल की भी जांच की गई जहां पर व्यवस्थाएं सही पाई गई। इनके द्वारा गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखा जा रहा है तथा डिस्पोजेबल बैग्स का प्रयोग किया जा रहा है।किचन में भी सफाई पाई गई। कूड़े का निस्तारण सही तरीके से न करने तथा प्रदूषण फैलाने वाले प्रतिष्ठानों को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा सख्त कार्रवाई करने हेतु पत्र भी प्रेषित किया जा रहा है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।