हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- भारी बारिश से रौद्र रूप में आया कलसिया नाला, देखिए वीडियो

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी में एक बार से कलसिया नाले ने अपना प्रकोप दिखाया है, कलसिया नाले से ऊपर पहाड़ो की तरफ शाम के समय हुई भारी बारिश का सारा पानी एक साथ कलसिया नाले में आ गया। जिसके चलते कलसिया से नाले के आसपास रहने वाले लोगो के घरों में पानी घुस गया और आसपास अफरा तफरी मच गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड: सरकार और आइसलैंड की कंपनी वर्किस (VERKIS) कंसलटिंग इंजीनियर्स के मध्य ये समझौता हुआ संपन्न

सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर लोगों को घरों से दूर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। आज शाम के समय पहाड़ के ऊपरी हिस्से की तरफ काफी बारिश हुई, ऐसे में सारा पानी कलसिया नाले में आ गया है, सूचना मिले पर तत्काल एसडीएम परितोष वर्मा,सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई तहसीलदार सचिन कुमार और उनकि पूरी टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।