हल्द्वानी: सेना भर्ती तैयारी के लिए युवाओं की पहली पसंद बनी आर्मी डिफेंस एकेडमी

खबर शेयर करें

Haldwani News: देशसेवा करना हर किसी का सपना होता है। ऐसे में हर साल हजारों युवा भारतीय सेना का हिस्सा बनने का सपना संजोये रहते है। लेकिन कई युवाओं को सही गाइडेंस नहीं मिलता है, तो वह अपने लक्ष्य से भटक जाते है और निराश हो जाते है। अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी सेना के माध्यम से भारत मां की सेवा करना चाहते है तो आपके इन सपनों पर पंख लगाने का बीड़ा आर्मी डिफेंस एकेडमी (Army Defence Academy) ने उठाया है। जहां से सैकड़ों युवा कोचिंग और ट्रेनिंग लेकर सफल हो चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों में co बदले

जानकारी देते हुए आर्मी डिफेंस एकेडमी डायरेक्टर एसपी सिंह ने बताया कि युवाओं को सेना की लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है। आज युवाओं को एक मार्गदर्शन कराने वाले की तलाश रहती है, बस यही काम आर्मी डिफेंस एकेडमी कर रही है, जहां युवाओं के कैरियर को संवारने के लिए आर्मी डिफेंस एकेडमी दिन-रात मेहनत कर रही है। आर्मी डिफेंस एकेडमी (Army Defence Academy) में एनडीए, सीडीएस, एयरफोर्स, नेवी, आर्मी जीडी, क्लर्क, एसएसबी और रेलवे की लिखित परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है। साथ ही ट्रेनिंग भी करायी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार
देखिये आर्मी डिफेंस एकेडमी का यू-ट्यूब चैनल

एसपी सिंह ने बताया कि उनके यहां सेना से रिटायर्ड ऑफिसर के द्वारा बच्चों को शिक्षण व प्रशिक्षण दिया जाता है। बच्चों को पूरी तरह से सेना के लिए परिपक्व किया जाता है। उनके यहां सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, आरआईएमसी देहरादून और नवोदय विद्यालय की तैयारी भी करायी जाती है। इसके अलावा उनके संस्थान में हॉस्टल और पीजी सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे पहाड़ या अन्य राज्यों से आने वाले बच्चों को किसी तरह की असुविधा न हो।

अगर आप भी अपने बच्चे को किसी परीक्षा या सेना में भेजने की तैयारी कर रहे है तो आर्मी डिफेंस एकेडमी आपके लिए हल्द्वानी में सबसे बेहतर ऑपशन साबित हो सकता है। जहां आपके बच्चों को सुविधाओं के साथ-साथ क्वालीफाइड टीचरों द्वारा शिक्षण और प्रशिक्षण दिया जाता है। ऐसे में आर्मी डिफेंस एकेडमी (Army Defence Academy) माता-पिता की पहली पसंद बन चुका है, जहां से अभी तक कई बच्चे अपना भविष्य संवार चुके है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 6398807237, 7455966499 पर सम्पर्क करें, इसके अलावा इसकी पूरी जानकारी www.armydefenceacademyada.com पर भी देख सकते है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।