हल्द्वानीः (गजब हैगो हो)-पोलों से नगर निगम की 50 स्ट्रीट लाईटें चोरी, थाने पहुंचे अधिकारी
Haldwani News: नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र में पोलों पर से 50 स्ट्रीट लाइटें गायब होने का मामला सामने आया है। यह जानकारी नगर निगम और ईईएसएल (एनेर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) द्वारा संयुक्त निरीक्षण के दौरान सामने आई। निरीक्षण 19 दिसंबर 2024 से 21 दिसंबर 2024 के बीच किया गया, जिसमें वार्ड 37 से वार्ड 54 तक पोलों पर लगाई गई एलईडी लाइटों में से 50 लाइटें नहीं पाई गईं।
ईईएसएल की ओर से इस मामले की मौखिक जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है। अधिकारियों के निर्देशानुसार, नगर निगम और ईईएसएल के बीच हुए अनुबंध के पैरा 11 के तहत इन गायब लाइटों की सूचना दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
नगर निगम और ईईएसएल ने थानाध्यक्ष, कोतवाली मुखानी को इस मामले में लिखित रूप से सूचना दी है और कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, गुम हुई लाइटों की सूची भी संलग्न की गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले की जांच शुरू की जाएगी ताकि गायब लाइटों का पता लगाया जा सके और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।