हल्द्वानी: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका, कल हल्द्वानी में यहाँ लगेगा रोजगार मेला…
Haldwani News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कल हल्द्वानी में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसका सीधे तौर पर शहर के युवाओं को फायदा मिलेगा। अगर आप भी लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो कल रोजगार मेले में पहुंचकर आप नौकरी पा सकते हैं। जहां कई कंपनियों में आज न करने का मौका मिल सकता है।
बता दे कि मंगलवार को जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एचएन इंटर कॉलेज रामपुर रोड में एक दिनी मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने बताया कि रोजगार मेले में सिडकुल पंतनगर, सितारगंज, देहरादून के साथ ही राज्य की औद्योगिक इकाइयों को आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, यूजी, पीजी और आईटीआई (सभी ट्रेड), पॉलीटेक्निक पास विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मेले में पंजीकरण आवेदन फार्म नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने
सभी शैक्षणिक दस्तावेज, बायोडाटा, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सुबह 10 बजे एचएन इंटर कॉलेज में पहुंचना होगा। अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए www.pahadprabhat.com