हल्द्वानी: 112 पर पुलिस को लूट की झूठी सूचना देना युवक को पड़ा महंगा, 200 के चक्कर में कटा 10 हजार का चालान

खबर शेयर करें

Haldwani News: विगत दिनों एक युवक तीन पत्ती में 25 हजार हार गया था। उसने परिजनों की डांट से बचने के लिए पुलिस को लूट कि झूठी सूचना दी। जिसके बाद हकीकत सामने आई तो पुलिस ने उसका चालान कर दिया।

आज फिर हल्द्वानी पुलिस के पास ऐसा ही एक और मामला सामने आया। पुलिस को नवीन चन्द्र जोशी पुत्र हरिश चन्द्र जोशी निवासी हिम्मतपुर बैजनाथ थाना मुखानी ने फोन किया कि तीन युवकों ने सेंट्रल हॉस्पिटल के पास उसके 4000 रुपये लूट लिये है। बकायदा 112 नम्बर पर फोन किया गया। जिसके बाद हल्द्वानी पुलिस को सूचित किया गया। तो पुलिस एक्टिव हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमुआढुंगा में दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का हाथ

सूचना पर आरटीओ चौकी इंचार्ज निर्मल लटवाल मौके पर पहुंचे। मुआयना कर गाड़ी नम्बर UK04T-1846 की सूचना जिले में वाहन-चैकिंग को दी। वाहन चैकिंग की सूचना मिलते ही 15 मिनट बाद उक्त वाहन उनि संजीत राठौर ने गन्ना सेन्टर रामपुर रोड़ पर पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

इस दौरान पूछताछ 112 पर फोन करने वाला युवक और आरोपी युवक दोस्त निकले। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया के उनके बीच 200 रुपये का लेन-देन है। ऐसे में कालर नवीन चन्द्र जोशी द्वारा पुलिस को झूठी सूचना दी गई। वाहन में सवार तीन युवक भुपेंद्र सिंह नेगी निवासी किशनपुर-घुडदौडा हल्द्वानी, योगेश नेगी निवासी मानपुर हल्द्वानी, मनोज सिंह निवासी प्रेमपुर-लोश्यानी मुखानी को शख्त हिदायत दी।

इसके बाद कागज न होने पर गाड़ी सीज के दी गई। वही फर्जी सूचना देने वाले नवीन चन्द्र जोशी का पुलिस ने 10,000 रुपये का चालान कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर कर काउंसिलिंग कर सुपुर्द किया गया। एसआई संजीत राठौर की सक्रियता से आरोपी तुरन्त पकड़ में आ गए। बता दे कि एसआई राठौर लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।