हल्द्वानीः आखिर अपने मंत्री के खिलाफ कार्यवाही करने से क्यों डर रही भाजपाः डिंपल पांडेय

खबर शेयर करें

Haldwani News: मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस से लेकर सभी विपक्षी दलों ने भाजपा को कठघरे में खड़ा कर दिया है। अब समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डिंपल पांडेय ने अपने एक बयान में कहा है कि जिस तरह मंत्री बीच सड़क पर आम आदमी को पीट रहे है उसकी वह निंदा करते है। उन्होंने कहा कि ऐसा आजतक उत्तराखंड के लोगों के कभी नहीं देखा था। पहाड़ की भोली-भाली जनता आज अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है। यही भाजपा का असली चेहरा है।

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025: बजट में सरकार ने बनाया प्लान, नहीं खाने पड़ेंगे महंगे आलू-प्याज

प्रदेश महासचिव डिंपल पांडेय ने कहा कि भरी बाजार में यह तरह आम आदमी को मामूली सी बात पर पीटना। उसके बाद उसी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करना। यह पहाड़ के लोगों के लिए सरासर अन्याय है। जिन नेताओं को उत्तराखंड की जनता ने अपने वोटों से चुनकर सत्ता तक पहुंचाया आज वहीं जनता को पीट रहे है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि दो दिन बीत जाने के बावजूद पार्टी ने मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही तक नहीं की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः विधायक सुमित हृदयेश का बड़ा बयान, बजट 2025 सभी वर्गों को लिए निराशाजनक

उन्होंने आरोप लगाया कि इससे भाजपा का असली चेहरा सामने आता है। उसे अपने जनता से ज्यादा अपने नेताओं की फिक्र है। सत्ताधारी पार्टी जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है। जिस तरह से इनते बड़े प्रकरण में अभी तक कार्यवाही देखने को नहीं मिली। इससे साफ होता है कि जनता कैसे भाजपा से त्रस्त है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा को आने वाले निकाय चुनावों और लोकसभा चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।