हल्द्वानीः दुंबई से पहाड़ जा रहे युवक के हल्द्वानी में चोरी हुए 50 हजार, दिवाली मनाने जा रहा था घर…

खबर शेयर करें

Haldwani News: त्यौहारी सीजन में लोग घरों का लौट रहे है। ऐसे मंे चोर की सक्रिय हो गये है। दिवाली के चलते शहरों से युवा हर दिन पहाड़ लौट रहे है। अब घटना हल्द्वानी की है। जहां दुबई से पहाड़ को जा रहे एक युवक के हल्द्वानी में 50 हजार रुपये चोरी हो गये। रूपये चोरों होने की भनक युवक को लगी तो उसने तुंरत दो किशारों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस ने पैसे वापस दिलाने का आश्वासन देकर युवक को गांव भेज दिया। आज तीन दिन बाद भी युवक को चोरी हुए रूपये नहीं मिल पाये। आगे पढ़िये…

जानकारी के अनुसार दुबई में नौकरी करने वाले अल्मोड़ा जिले के बिंता गांव निवासी दिगम्बर चंद तिवारी ने बताया कि विगत 14 अक्तूबर को वह दिल्ली होते हुए हल्द्वानी पहुंचा। देर शाम खाना खाने के बाद वह पहाड़ जाने के लिए टैक्सी में बैठ गयो। इस दौरान वहां घूम रहे दो किशोरों ने उसके बैग से 50 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। दिगम्बर का कहना है कि उसने किशोरों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और कोतवाली ले आया। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पहाड़ में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में हुई ओलावृष्टि…

पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों किशोरों को मंगलपड़ाव चैकी भेजने की बात कही। इसके बाद वह शिकायती पत्र व फोन नंबर कोतवाली में देकर गांव जाने को चले गया। आज तीन दिन बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर युवक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। इस मामले में कोतवाल हरेंद्र चैधरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *