हल्द्वानीः स्व. धर्मपाल कश्यप की प्रथम पुण्यतिथि पर लगा रक्तदान शिविर, युवाओं ने की रक्तदान

Haldwani News: शुक्रवार को जीतपुर नेगी के समाजसेवी स्व धर्मपाल कश्यप जी के प्रथम पुण्यतिथि पर मुखानी स्थित ब्लैड बैंक स्व श्री बालकिशन देवी जोशी चैरिटेबिल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान दर्जनभर युवाओं ने रक्तदान किया।

इस मौके पर समाजसेवी स्व धर्मपाल कश्यप जी के सुपुत्र समाजसेवी संजय कश्यप ने कहा कि 29 जुलाई को उनके पिता समाजसेवी स्व धर्मपाल कश्यप जी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उनके पिता हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहे। उन्हीं के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आज मुखानी स्थित ब्लैड बैंक स्व श्री बालकिशन देवी जोशी चैरिटेबिल में रक्तदान शिविर किया गया। शिविर में प्रदीप बेलवाल, देवेन्द्र कश्यप, तरूण कश्यप, संजय कश्यप, पवन कुमार, सूरज कुमार, अरूण कुमार, खीमानंद आर्या, गौरव कश्यप, गायत्री देवी समेत दर्जनभर युवाओं ने रक्तदान किया।












