हल्द्वानीः एमबीपीजी कॉलेज में तैनात प्रोफेसर साहब की पत्नी से ठग लिए एक लाख रूपये, पढ़िए पूरी खबर…


इधर ठग ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। जिसके बाद उन्होंने ठग को एक लाख रुपये क्यूआर कोड भेज दिया। फिर जब उन्होंने प्रोफेसर पति को फोन लगाया तो फोन मिल गया। सारी बात अपने पति को बताई। आनन-फानन में काॅलेज में तैनात डा. संजय ने मनोज शर्मा को फोन लगाया तो वह हैरान हो गये। उन्होंने खुद को स्वस्थ बताया, जिसके बाद उन्हें अपनी पत्नी के साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। इसकी शिकायत कोतवाली और साइबर सेल में कर दी गई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।