हल्द्वानीः नगर निगम की बोर्ड बैठक में 1.58 अरब रुपये का बजट पास, ध्वनिमत से पास हुए 12 प्रस्ताव…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की बोर्ड बैठक में बजट पर चर्चा हुई, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। बोर्ड बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हल्द्वानी शहर को दी गई 2200 रुपए करोड़ की सौगात पर क्या काम हुआ है, और भविष्य में क्या-क्या काम होना बाकी है। इस पर भी चर्चा हुई। बोर्ड की बैठक में पार्षदों के हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1.58 अरब रुपये का बजट पास हुआ। बैठक में कुल 14 प्रस्ताव रखे गये थे जिसमें से 12 प्रस्तावों को ध्वनिमत से सदन में पास किया गया। जबकि एक प्रस्ताव शासन को भेजने तथा दूसरे में समिति का गठन करने का निर्णय हुआ। आगे पढ़िए…

सबसे पहले बैठक की शुरूआत वंदे मातरम् और पंचप्रण शपथ के साथ हुआ। मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की अध्यक्षता में निगम की अंतिम बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एक अरब 58 करोड़ 89 लाख 8 हजार 735 रुपये के प्रस्तावित बजट पर चर्चा हुई। जिसमेें कुल बजट एक अरब 78 करोड़ 79 लाख 50 हजार 214 रुपये पेश किया गया। जिसमें 19 करोड़ 90 लाख 41 हजार 479 रुपये 31 मार्च 2024 तक के लिए अवशेष है। बजट में 2022-23 वास्तविक आय विवरण में भवन कर में 1.43 करोड़, स्वच्छता कर में 1.56 करोड़ व दुकान किराया में 1.32 करोड़ दिखाई गई है। जबकि 2023-24 के लिए प्रस्तावित बजट में तहबाजारी दो करोड़, राज्य वित्त से 45 करोड़, स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल से 20 करोड़ रुपये की आय शामिल है। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पहाड़ी जिलों में येलो अलर्ट, कई जिलों में तीन दिन तक बारिश की संभावना…

मेयर जोगेन्द्र रौतेला ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइटों की मेंटेनेंस और बाकी बचे वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम जल्द से जल्द लगाए जाने पर सहमति बनी है। नेता विपक्ष रवि जोशी के हंगामा पर मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने निशान साधते हुए कहा कि एक अच्छे जनप्रतिनिधि की यह पहचान नहीं है कि वह बोर्ड बैठक में हंगामा करें, बल्कि उन्हें अपने बोर्ड के लिए लाये गए प्रस्ताव पर चर्चा करनी चाहिए। मेयर ने कहा कि नेता विपक्ष सदन की गरिमा को बार-बार ठेस पहुंचा रहे हैं। उनके खिलाफ विधि कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल, सहा. नगर आयुक्त सरिता राना, वरिष्ठ वित्त अधिकारी एसपी सिंह समेत सभी पार्षदगण मौजूद रहे। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  Indian Army Job; सेना में निकली बंपर भर्ती, शुरू हुए आवेदन…

इन प्रस्तावों को मिली बोर्ड की मंजूरी
1-नवगठित बैंणी सेना के कार्यकाल को अग्रिम आदेशों तक के लिए बढ़ाया। 
2-आईटीआई स्थित क्रियाशाला के विस्तार के लिए 1.5 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग से नगर निगम में हस्तांतरण पर मंथन 
3-रानीबाग कत्यूरी समाज के तीर्थ स्थल के निर्माण के लिए 48 लाख का बजट स्वीकृत।
4- जिला प्रशासन से गौशाला के लिए भूमि मिलने के बाद गौशाला निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत।
5-तीन तास चौराहे का नाम बदला जायेगा। इसके लिए समिति का गठन किया गया।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *