हल्द्वानीः विधायक सुमित हृदयेश का बड़ा बयान, नशे के खिलाफ अभियान चलायेगीं कांग्रेस…
Haldwani News: आज विधायक सुमित हृदयेश ने अपने एक बयान में कहा कि आज नशा हर गली-गली और मोहल्ले में फैल गया है। उन्होंने कहा कि नशे के प्रति नैनीताल पुलिस के जागरूक अभियान चलाया। वह सही बात है लेकिन पुलिस द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन कर क्या नशा पूरी तरह से खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नैनीताल जिला नशा में सबसे विस्फोटक जिला बन चुका है। जहां लगातार नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। लेकिन पुलिस इस बार लगाम लगाने में असफल साबित हुई है। आगे पढ़िए…
विधायक सुमित देश ने कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े असली सौदागरों तक पुलिस के हाथ आखिर क्यों नहीं पहुंच रहे। उन्होंने कहा कि केवल छोटी मछलियों को ही पकड़ा जा रहा है, जो नशे के असली सौदागर है, अगर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाय तो नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सकता है। आज उत्तराखंड में नेपाल और यूपी से लगातार नशे की तस्करी हो रही है, क्यों सीमाओं पर संघन चैकिंग नहीं की जाती है। पुलिस को पता है नशे का कारोबार कैसे और कहा से फैल रहा है लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस असली नशे के सौदागरों तक नहीं पहुंच पा रही है। आगे पढ़िए…
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस पार्टी नशे के खिलाफ अभियान चलायेगी। इस अभियान में हर चैकी और थाने पीड़ित परिवारों को लेकर जायेंगी। वह हर हाल में नैनीताल जिले को नशामुक्त करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले को पर्यटन और उसकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन जिस ने यहां के युवाओं के नशों में जहर घोला जा रहा है वह काफी चिंताजनक और सोचनीय विषय है। जल्द कांग्रेस पार्टी नशे के खिलाफ अभियान चलायेगी।