हल्द्वानीः मंत्री धन सिंह रावत ने दिये अधिकारियों के ये निर्देश, सरकार दे रही मधुमेह के मरीजों को निःशुल्क इंजेक्शन

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के सम्बन्ध में बैठक ली। इस मौके पदर मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को सरकारी कार्यों के इतर हटकर अभिनव कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि यहाँ के स्थानीय लोगों की आर्थिकी को सशक्त करने के लिए लीग से हटकर कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे स्थानीय मांग व आवश्यकता के अनुसार कार्य कर विकास को गति दी जा सकें। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व फ्लोरेंस नाइटन्गेल प्राप्त नर्सिंग ऑफिसर शशिकला पांडेय व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कौस्तुभ चन्द्र जोशी को सम्मानित किया।

मंत्री रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी, नैनीताल को जिले के प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था को सुदृढ करने, शिक्षक विहीन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की व्यवस्था करने, पूर्व में जिले में प्राथमिक शिक्षा में प्रोन्नति, समायोजन व अन्य आधार पर हुए नियम विरुद्ध तबादलों को तत्काल निरस्त करते हुए मूल विद्यालयों में ही प्रोन्नत व अन्य शिक्षकों को तैनाती देने के निर्देश दिए। बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा मधुमेह के मरीजों को निःशुल्क इन्सुलिन के इंजेक्शन दिए जा रहे है। सीएमओ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में नियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिमाह मरीजों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अनुश्रवण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

ें मण्डलायुक्त दीपक रावत ने कुमाऊँ मंडल के अंर्तगत किये जा रहे अभिनव कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि खटीमा में क्रोकोडाइल इको पार्क, उधमसिंह नगर में जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए ई चैपाल समाधान योजना, अल्मोड़ा के इनक्यूबशन सेंटर में कैमोमाइल टी आदि कार्य किये जा रहे है। मंत्री डॉ धन सिंह ने जिलाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए उनसे जनपद में हो रहे अभिनव कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में हॉर्टी टूरिज्म कल्चर को प्रोमोट किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बंजर पड़े राजकीय उद्यानों को संरक्षित कर पुनर्जीवित किया जा रहा है। रामगढ़ में एप्पल ऑर्चर्ड विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का जनसंपर्क अभियान, दिल एक रूप अनेक

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से कमर्शियल पायलट बनाने हेतु 15 सदस्य दल को पर्यटन विभाग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी धीराज गबर्याल ने बताया कि गौथिक शैली में पटालों से नैनीताल के साथ ही हल्द्वानी के रामलीला मैदान व पटेल चैक को सँवारा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पहाड़ी हुनर को संरक्षित कर इसे पर्वतीय इलाकों में रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम बनाया जा सकता है। इसके साथ ही कुमाऊँनी भाषा पाठ्यक्रम, मनरेगा के तहत गेठिया में उपवन चेतना व अन्य कार्य किये जा रहे है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरखंड: 10वीं और 12वीं परीक्षा का कार्यक्रम जारी, इस दिन से होगी परीक्षा

इस मौके पर एसएसपी पंकज भट्ट, सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, डॉ मोहन सिंह बिष्ट, सरिता आर्य, ब्लॉक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, प्रोफेसर ओ पी एस नेगी, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, हेमंत द्विवेदी, प्रताप रावत, मुकेश बोरा, साकेत अग्रवाल, डीएसटीओ डॉ मुकेश सिंह नेगी साहित कई लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।