हल्द्वानीः बनभूलपुरा हिंसा में बड़ा खुलासा, 20 साल के अरबाज ने घर से दिया था पेट्रोल फिर ऐसे बने पेट्रोल बम..

खबर शेयर करें

Haldwani News:बनभूलपुरा हिंसा में जैसे-जैसे दंगाई पकड़े जा रहे है। वैसे-वैसे एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। आज पुलिस ने 10 दंगाईयों को गिरफ्तार किया। जिसमें से अरबाज इस दंगे में सबसे बड़ा शातिर निकला। दंगाईयों को पेट्रोल दिया था। इस पता पुलिस को तब चला जो दंगाई इनसे पहले पकड़े गये थे। उसी में से एक दंगाई ने बताया कि अरबाज ने घर से पेट्रोल दिया था। इसके बाद शहजाद और फैजान ने पैटोल बम बनाये थे। अगला पैरा पढ़े…

यहीं नहीं पुलिस ने 20 साल के अरबाज पुत्र हसीन अहमद लाइन नंबर.17 शराफत अंडे वाली गली के घर से दो जरकीनों में करीब 9 लीटर पेट्रोल भी बरामद किया। वहीं मोम्मद फैजान पुत्र अनीश अहमद निवासीनई बस्ती, वाडै नंबर 25 बनभूलपुरा और शहजाद उर्फ छोटा पुत्र मौहम्मद अशफाक निवासी निकट दुर्गा मंदिर इंन्द्रानगर बनभूलपुरा ने मुखानी थानाध्यक्ष का सरकारी वाहन फूंका था। विगत दिवस फैजान के घर से 4 पेट्रोल बम पुलिस ने बरामद किये थे।अगला पैरा पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  हिमालय दिवस: CM धामी ने किया अन्तरराष्ट्रीय साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन

आज एसएसपी मीणा ने बताया कि अरबाज ने पेट्रोल कहां से खरीदा था। फिलहाल उसकी भी पुलिस जांच कर रही है। वहीं पुलिस अभी तक 16 नामजद दंगाईयों में से 12 दंगाईयों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि चार अभी भी फरार हैं। जिनमें अब्दुल मलिक और उसका बेटा भी शामिल है। फिलहाल पुलिस हर दंगाई को बिल से बाहर निकालने में जुटी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।