हल्द्वानीः आइडियल पब्लिक स्कूल में मनाया लोकसंस्कृति दिवस, कुमाऊंनी गीतों पर सुंदर नृत्य से बच्चों ने लूटी वाहवाही…

खबर शेयर करें

Haldwani News: शनिवार को रामपुर रोड जीतपुर नेगी में स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्व. इंद्रमणि बडोणी का जन्मदिन उत्तराखंड लोकसंस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी और प्रधानाध्यापिका उमा नेगी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों पर बच्चों ने नृत्य से सबका मन मोह लिया। आगे पढ़िये पूरी खबर…

Ideal Public School Haldwan

कार्यक्रम की शुरूआत शगुनआखर से की गई। इसके बाद कुमाऊंनी सरस्वती वंदना दैण हैजाये मां सरस्वती ने अभिभावकों और बच्चों का ध्यान अपनी ओर आर्कर्षित किया। वहीं स्कूल के प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी ने स्व. बडोनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में बच्चों को जानकारी दी। साथ ही बच्चों को उत्तराखंड की संस्कृति के बारे में भी अवगत कराया और हरूहीत की कहानी भी सुनाई। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि शिक्षिकाओं से लेकर बच्चों तक ने पूरे कार्यक्रम में केवल कुमाऊंनी भाषा का प्रयोग किया। वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने बेडू पाको बारोमासा, क्रीम पाॅडरा, थल की बजारा, ओ छोरी, रूपसा रमोती, हाय तेरी रूमाला और झुमकयानी समेत कई कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों पर नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद आये रमा बौराणी की कथा ने कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किया। आगे पढ़िये पूरी खबर…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (गजब)- फर्जी अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचा सफाई कर्मी, ऐसे खुल गई पोल…

इसके अलावा स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा पहाड़ी पकवान तैयार किये गये। जिसमें छोले, पूरी, आलू, मडवे की रोटी, भांग की चटनी, पहाड़ी रायता, बेडू की पूरियां खास रही। बच्चों के अलावा प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी और प्रधानाध्यापिका उमा नेगी ने ऐजा मेरो उत्तराखंड चांचरी में सुंदर नृत्य का सबका दिल जीत लिया। साथ ही ओ भिना कसिकै जानू द्वाराहाटा में शिक्षिका कविता और मोनिका ने जमकर ठुमके लगाये। इसके अलावा प्रीति और ज्योति ने काम की न काज की कुमाऊंनी गीत में शानदार नृत्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः ट्रेन के टॉयलेट में मिला लावारिस बच्चा, छलक उठी महिला की ममता तो ले आई घर…
Ideal Public School Haldwan

शिक्षिका ममता और ज्योति ने कपाल बिन्दुली में सुंदर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी। अंत में स्कूल के सभी शिक्षिकाओं द्वारा झोड़े गाकर कार्यक्रम का समापन किया। स्कूल की सभी शिक्षिकाएं पहाड़ी वेशभूषा में नजर आयी। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रबंधक विरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधानाध्यापिका उमा नेगी के अलावा शिक्षिका मंजू, नन्दनी, नीमा, हेमा, आशा, पूनम, कविता, उमा, ममता, मोनिका, शालिनी, प्रीति, ज्योति और लीला समेत बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *