हल्द्वानीः स्कूटी खरीदने के चक्कर में फंस गये शिक्षक, ठग ने लगाया दो लाख का चूना…
Haldwani News: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आये दिन पढ़े लिखे लोग भी उनके झांसे में आ रहे है। अब ठगों ने एक शिक्षक को अपने जाल में फंसा लिया। स्कूटी खरीदने के चक्कर में शिक्षक ने दो लाख की रकम गंवा दी। जब और रूपयों की डिमांड हुई तब उसे अपने साथ हो रही ठगी का अहसास हुआ। शिक्षक अब शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। आगे पढ़िए…
जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा निवासी एक शिक्षक को स्कूटी खरीदनी थी। ऐसे में उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई। युवक ने खुद को फौजी बताते हुए हल्द्वानी में तैनात बताया। उसके कहा कि 2021 मॉडल की एक उसके पास स्कूटी है, जिसे वह बेचना चाहता है। शिक्षक और युवक के बीच 26 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। लेकिन दोनों के बीच मुलाकात नहीं हुई। आगे पढ़िए…
ठग ने स्कूटी इंश्योरेंस के नाम पर 120 रुपए की मांग की तो शिक्षक ने ऑनलाइन पेमेंट कर दी। इसके बाद फिर फोन आया जिस पर उसने कहा कि उसने 120 नहीं बल्कि 15120 रुपए मांगे थे। तो शिक्षक ने रूपये डाल दिये। इस बीच ठग ने उन्हें ऐसे बातों की में उलझाया कि वह रूपये देते गये। उन्होंने उसे कुल 202520 रुपये दे दिये। जब वह 59 हजार रुपए और मांगने लगा तो शिक्षक को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद वह काठगोदाम थाने पहुंच गए। काठगोदाम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है।