GOVT JOB: केंद्रीय विद्यालयों में PGT, TGT समेत इन पदों पर 4000 से अधिक वैकेंसी, यहां देखें पूरी डिटेल…

खबर शेयर करें

KVS Teacher Bharti, KVS Teacher TGT PGT PRT Headmaster Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन, KVS ने पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. ऐसे में केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षिक एवं अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द पदों के लिए आवेदन जमा कर लें. आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे साझा की गई है. बता दें कि पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्ज़ामिनेशन, LDCE के माध्यम से की जाएगी. जिसका आयोजन केवीएस के क्षेत्रीय कार्यालयों के शहकों में स्थित केंद्रों में कराया जाएगा.

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

टीजीटी – 2154 पद
पीजीटी – 1200 पद
हेड मास्टर – 237 पद
प्रिंसिपल – 278 पद
वाइस-प्रिंसिपल – 116 पद
फाइनेंस ऑफिसर – 7 पद
सेक्शन ऑफिसर – 22 पद

शैक्षिक योग्यता

PGT – बीएड के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन
TGT – बीएड के साथ ग्रेजुएशन
प्रिंसिपल – बीएड एवं मास्टर डिग्री के साथ 8 वर्ष की नियमित सेवा
प्रिंसिपल – बीएड PGT के साथ 5 वर्ष की नियमित सेवा
सेक्शन ऑफ़िसर – ग्रेजुएशन के साथ 4 वर्ष की नियमित सेवा
फाइनेंस ऑफ़िसर – चार वर्ष की नियमित सेवा
हेडमास्टर – पीआरटी के साथ 5 वर्ष का अनुभव

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड…

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन की लिंक क्षेत्रीय स्कूल अथवा कार्यालय के अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाएगी. बता दें कि कुल 4014 पद भर्ती के माध्यम से भरे जा रहे हैं. जिनमें प्रिंसिपल के 278, वाइस प्रिंसिपल के 116, फाइनेंस ऑफ़िसर के 7, सेक्शन ऑफ़िसर के 22, पीजीटी/PGT के 1200, TGT के 2154 एवं हेडमास्टर के 237 पद शामिल हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड…

इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/Notification_LDCE_%202022.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन देखें.

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *