Good News: यूजीसी नेट जून 2023 फेज-1 एग्जाम का शेड्यूल जारी, दो शिफ्ट में होगी परीक्षा…

खबर शेयर करें

UGC NET June 2023 Phase I: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा का आयोजन 13 से 22 जून तक किया जायेगा। इसमें पहले फेज की परीक्षा 13 से 17 जून 2023 तक होगी। पहले फेज की तारीखें रिलीज करने के साथ ही एनटीए ने टाइम टेबल भी जारी किया है। यूजीसी नेट फेज I एग्जाम 13, 14, 15, 16 और 17 जून 2023 को होगी। परीक्षाएं एनटीए की ओर से निर्धारित सेंटर्स पर दो शिफ्ट में होंगी। पेपर 1 में 100 अंकों के एमसीक्यू पूछे जाएंगे। इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज: पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, सुसाइड नोट पढ़ पुलिस हैरान

जो उम्मीदवार यूजीसी नेट जून एग्जाम 2023 में भाग लेने जा रहें हैं, उनके लिए एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। इसे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। यहां से उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। UGC NET जून 2023 चरण- I परीक्षा 13 जून से 17 जून, 2023 तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। हालांकि एनटीए की तरफ से एग्जाम सिटी और स्लिप नहीं जारी की गई है। 

Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।