OPPO Reno 5A में 6.5 इंच की FULL HD PLUS, जानिये इस SMARTPHONE की खूबियां

Oppo Reno 5A जापान में लॉन्च हो चुका है। इस स्मार्टफोन को IP68 सर्टीफिकेशन दी गई है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज के साथ होल-पंच डिजाइन है। इसका प्रोसेसर जो कि Qualcomm Snapdragon 765G SoC है। यह एक ही समय में फ्रंट और रियर कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। यह फोन जापान के Y! Mobile पर जून के शुरुआत में मिलना शुरू हो जाएगा। यह आइस ब्लू और सिल्वर ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा।
फोन को Reno 3A का सक्सेसर कहा जा रहा है जो कि पिछले साल JPY 39,800 (लगभग 26,600 रुपये) में लॉन्च किया गया था। Oppo Reno 5A, Android 11 के साथ कलर ओएस की स्किन पर चलता है। इसमें 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस (1,080×2,400 पिक्सल) LTPS डिस्पले है। इसमें 180Hz का टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है और 405ppi की पिक्सल डेंसिटी है। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 765G SoC है जिसके साथ 6 जीबी की LPDDR4x RAM को कॉन्फिगर किया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर फ्रंट में दिया गया है जो कि f/2.0 लेंस के साथ है। IP68 सर्टीफिकेशन के साथ यह काफी हद तक धूल और पानी से भी फोन को बचा सकता है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C, और 3.5mm का हेडफोन जैक है। Oppo Reno 5A में 128 की ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1टीबी तक बढाया जा सकता है। फोन की डायमेंशन 162×74.6×8.2mm है और इसका भार 182 ग्राम है। इसमें 4000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।













