हल्द्वानी: एमबी मैदान में हुआ नुमाइश का शुभारभ, इस बार अंडरवाटर फिश टनल होंगी खास
Haldwani News: आज एमबी ट्रस्ट मैदान में गंगा महोत्सव (नुमाइश) का शुभारंभ राज योग ब्रह्मा कुमारी नीलम दीदी एवं मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा प्रताप सिंह बिष्ट, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, निवर्तमान मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला द्वारा किया गया। नीचे देखिए वीडियो…
इस मौके पर आयोजक सन्नी गुप्ता ने बताया कि इस बार हल्द्वानी नुमाइश में मुख्य आकर्षण का केन्द्र अंडरवॉटर फिश टनल है । जिसमें पूरे विश्व से अलग-अलग तरीके की मछलियाँ लाई गई है। साथ ही इस बार नुमाइश में नये – नये झूले भी देखने को मिलेंगे। जिसमें नये झूले में सुनामी राइड, रेंजर राईड , फ्लाइंग टावर, 360 राईड ब्रेक डान्स राईड, बैंगन राऊंड, फिल्मबस राईड , जोइन्टर व्हील स्केटिंग कार, वह बच्चों की राईड, भूत बांग्ला, हँसी घर व अग्रवाल की सेफ्टी, मेरठ की चाट बोम्बे की भेलपूरीनये रंग में देखने को मिलेंगे। साथ ही मेले परिसर में इस बार सुरक्षा व सफाई के अच्छे इंतजाम देखने को मिलेंगे। वह पूरे मेले परिसर में सीसीटीवी कैमरे एवं वालंटियर तैनात है।