चुनावी दंगल: राखी बिड़लान ने आप प्रत्याशी टिक्कू, मंजू और चन्द्रशेखर के लिए मांगें वोट…

खबर शेयर करें

Uttarakhand Election 2022: आज आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने लालकुआं, कालाढूंगी, हल्द्वानी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के तीनों प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क करते हुए डोर टू डोर प्रचार किया। राखी बिड़लान आज सुबह सबसे पहले लालकुआं पहुंची। आप प्रत्याशी चंद्रशेखर पांडे एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को बने हुए 21 साल हो चुके हैं और इन 21 सालों में नेताओं और मंत्रियों का जमकर विकास हुआ है। इन 21 सालों में प्रदेश में 11 मुख्यमंत्री बने, लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के बारे में ना सोचते हुए सिर्फ अपना और अपनों का विकास किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमुआढुंगा में दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का हाथ

वहीं कालाढूंगी विधानसभा पहुंची जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मंजू तिवारी के साथ मिलकर नारायणनगर, कुसुमखेड़ा में डोर टू डोर प्रचार किया और आम आदमी पार्टी की गारंटियों से लोगों को रूबरू कराते हुए पर्चें बांटे उन्होंने कहा कि अब जनता कांग्रेस बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली अबकी बार जनता बदलाव चाहती है और जो पूरे राज्य में अंडरकरेंट आम आदमी पार्टी के लिए चल रहा है, उससे जहां एक और कांग्रेस बीजेपी घबराए हुए हैं तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

इसके बाद हल्द्वानी आप पार्टी प्रत्याशी समित टिक्कु के साथ मिलकर गुसांई नगर, हीरानगर सागुड़ी गार्डन, वन विभाग क्वार्टर और नारी निकेतन गली में डोर टू डोर प्रचार किया और आम आदमी पार्टी की गारंटी से जनता को रूबरू करवाया। उन्होंने हल्द्वानी की जनता से कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। हमने दिल्ली में कहा और उससे ज्यादा करके दिखाया, उत्तराखंड में भी हम लोगों से वादा कर रहे हैं कि सिर्फ एक मौका आम आदमी पार्टी को दीजिए हमने जो वादे किए हैं, उन वादों को सरकार बनते ही पूरा करेंगे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।