हल्द्वानी: दमुआढुंगा हदबंदी पर दीपक बल्यूटिया का ज्ञापन, असमंजस में नगर निगम

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज दमुआढुंगा क्षेत्र में मौजूद सरकारी जमीनों को चिह्नित् कर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कार्मिकों को खाली पड़ी सरकारी जमीनों को चिह्नित करने के निर्देश दिए के बाद कॉग्रेस प्रवक्ता दीपक पियूष बल्यूटिया ने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जवाहर ज्योति-दमुवाढुंगा क्षेत्र में उत्त्तराखण्ड शासन द्वारा जारी अधिसूचना समूचे उत्तराखण्ड में प्रभावी है जिस कारण दमुवाढुंगा क्षेत्र में सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रियायें बन्द हो गई है, और बन्दोबस्ती का कार्य बाधित है। ऐसे में नगर निगम द्वारा दमुवाढुंगा में सरकारी जमीनों का चिद्धिकरण कर तारबाड़ (हदबन्दी) किये जाने सम्बन्धी निर्देश शासन की अधिसूचना का खुला उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: स्व. मोहित अधिकारी मैमो. टूर्नामेंट, देहरादून ने हल्द्वानी को 7-1 से हराया

उन्होंने कहा कि जवाहर ज्योति दमुवांढुंगा क्षेत्र में जब सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रियायें बन्द हैं जिस वजह से उस क्षेत्र की बन्दोबस्ती नहीं हुई है एवं क्षेत्र का राजस्व नक्शा भी नहीं है। ऐसे में नगर निगम कैसे सरकारी जमीन का सिद्धिकरण कर हदबन्दी की प्रक्रिया प्रारम्भ कर सकता है। जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा क्षेत्र के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जारी अधिसूचना उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में एक जनहित याचिका दायर कर चुनौती दी गई है। जिसमें नगर निगम, हल्द्वानी भी एक पक्षकार है और सम्बन्धित प्रकरण वर्तमान मे उच्च न्यायालय नैनीताल में विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 37 में पार्षद विद्या देवी ने लगाया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 135 लोगों ने उठाया लाभ

दीपक बलुटिया ने कहा कि जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा प्रकरण उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड में विचाराधीन है जिसमें नगर निगम हल्द्वानी भी एक पक्षकार है। ऐसे में नगर निगम द्वारा जमीन के चिन्हिकरण एवं हदबन्दी का निर्देश जारी करना विधि सम्मत नहीं होगा, यह उच्च न्यायालय की अवमानना होगी। उन्होंने दमुवाढुंगा क्षेत्र में मौजूदा सरकारी जमीनों को चिह्नित कर इनकी तारबाड (हदबन्दी) करने सम्बन्धी निर्देश को निरस्त की मांग की। इस संबध में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा फिलहाल अभी चिन्हीकरण कर रहे है। इस मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: सीएम धामी ने किया यूएसडीएमए के नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन

इस दौरान महेशानन्द, जगदीश चन्द्र भारती, वसीम अली, प्रभात पाल, वीरेंद्र जगी, मनोज बल्यूटिया, पीयूष बल्यूटिया, विनोद तिवारी, मोहसिन मिकरानी, सैय्यद रेहान और मोहन सनवाल आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।