CRICKET NEWS: 29 साल बाद में पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 से 2031 तक का शेड्यूल जारी…
CRICKET NEWS: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार यानी 16 नवंबर 2021 को 2024 और 2031 के बीच होने वाले अपने हर प्रमुख पुरुष टूर्नामेंट के आयोजन के लिए मेजबान देशों सूची जारी की है।
आईसीसी ने 8 साल बाद होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी पीसीबी को सौंपी है। जून 2024 में, आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ मिलकर संयुक्त राज्य अमेरिका करेगा। इसके आठ महीने बाद फरवरी 2025 में, पाकिस्तान आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। यह 1996 के बाद से पाकिस्तान में खेला जाने वाला पहला बड़ा वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। साल 1996 में पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की थी।
फरवरी 2026 में, भारत और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड्स पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे। अक्टूबर 2028 में टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। इसके बाद 12 महीने बाद अक्टूबर 2029 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। साल 2030 में, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड आयरलैंड और स्कॉटलैंड के साथ मिलकर टी20 विश्व कप की मेजबानी की जिम्मेदारी साझा करेगा।