चमोलीः गदेरे में नहाने गए पांच किशोर बहे, दो किशोरों की डूबने से मौत

खबर शेयर करें

चमोली। चमोली जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पनाई गांव के लोदियागाड़ गदेरे में नहाने गए पांच किशोरों में से दो की पानी में बहने से मौत हो गई। किशोरों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार शाम को नगर क्षेत्र के पांच किशोर नहाने के लिए पनाई गांव के पास स्थित लोदियागाड़ गदेरे में गए थे। इस दौरान तेज बहाव के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और सभी बहने लगे।

हालांकि किसी तरह तीन किशोर अपने को बचाने में सफल रहे, लेकिन दो गहरे पानी में बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कुछ दूरी पर दोनों किशोरों के शव मिले।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ः 'पंचाचूली' गीत के गायक गणेश मर्ताेलिया पर टूटा दुःखों का पहाड़, जंगली मशरूम खाने से बहन और नानी की मौत

मृतकों की पहचान दिव्यांशु (14) और गौरव (15) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव बरामद किए। गांव और क्षेत्र में हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।