चमोलीः गदेरे में नहाने गए पांच किशोर बहे, दो किशोरों की डूबने से मौत

चमोली। चमोली जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पनाई गांव के लोदियागाड़ गदेरे में नहाने गए पांच किशोरों में से दो की पानी में बहने से मौत हो गई। किशोरों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार शाम को नगर क्षेत्र के पांच किशोर नहाने के लिए पनाई गांव के पास स्थित लोदियागाड़ गदेरे में गए थे। इस दौरान तेज बहाव के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और सभी बहने लगे।
हालांकि किसी तरह तीन किशोर अपने को बचाने में सफल रहे, लेकिन दो गहरे पानी में बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कुछ दूरी पर दोनों किशोरों के शव मिले।
मृतकों की पहचान दिव्यांशु (14) और गौरव (15) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव बरामद किए। गांव और क्षेत्र में हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है।












