Chaitra Navratri 2024: 9 अप्रैल से शुरू होंगी चैत्र नवरात्रि, जानिए क्यों खास है इस बार के व्रत

खबर शेयर करें

Chaitra Navratri 2024: सनातन धर्म में मां भगवती की उपासना के लिए नवरात्रि पर्व के नौ दिनों को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि साल में दो नवरात्रि व्रत रखे जाते हैं. जिनमें सबसे पहला नवरात्रि व्रत, चैत्र नवरात्रि के रूप में रखा जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है और नवमी तिथि पर इस पर्व का समापन होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के दौरान मां भगवती की उपासना करने से जीवन में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं, कब से शुरू होगा चैत्र नवरात्रि पर्व?

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः नर्स से छेड़छाड़ मामले में आया नया मोड़, उधार लिए थे रूपये

वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल रात्रि 11:50 पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 09 अप्रैल रात्रि 08:30 पर होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसीलिए चैत्र नवरात्रि पर्व का शुभारंभ 09 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन होगा।

पंचांग में बताया गया है कि चैत्र नवरात्रि के दिन घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06:02 से सुबह 10:16 के बीच रहेगा। साथ ही इस दिन अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना को स्वीकृति प्राप्त है। बता दें कि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:55 से दोपहर 12:45 के बीच रहेगा। इसके साथ नवरात्रि के प्रथम दिन रेवती नक्षत्र का निर्माण हो रहा है जो सुबह 07:32 तक रहेगा और इसके बाद अश्विनी नक्षत्र शुरू हो जाएगा। बता दें कि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है, जो सुबह 7:32 से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-कल सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा, देखिए पूरा कार्यक्रम

चैत्र नवरात्र 2024 कैलेंडर (Chaitra Navratri 2024 Calendar) 09 अप्रैल 2024 – घटस्थापना, मां शैलपुत्री की पूजा 10 अप्रैल 2024 – मां ब्रह्मचारिणी की पूजा 11 अप्रैल 2024 – मां चंद्रघंटा की पूजा 12 अप्रैल 2024 – मां कुष्मांडा की पूजा 13 अप्रैल 2024 – मां स्कंदमाता की पूजा 14 अप्रैल 2024 – मां कात्यायनी की पूजा 15 अप्रैल 2024 – मां कालरात्रि की पूजा 16 अप्रैल 2024 – मां महागौरी की पूजा 17 अप्रैल 2024 – मां सिद्धिदात्री की पूजा, राम नवमी

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।