CBSE Board 10th Result: 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, 12वीं को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

खबर शेयर करें

CBSE Board 10th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने के बाद अब रिजल्ट घोषणा की तैयारी शुरू कर दी है। सीबीएसई CBSE ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 20 जून तक जारी कर दिया जायेगा। जिसके बाद सीबीएसई अपनी तैयारी में जुटा है।

गौरतलब है कि शनिवार को सीबीएसई बोर्ड CBSE ने परीक्षा के लिए मार्किंग पॉलिसी की घोषणा की थी। सीबीएसई CBSE के अनुसार इस पॉलिसी के तहत हर विषय मेंं 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट और 80 नंबर सत्र के दौरान हुई परीक्षाओं पर आधारित होंगे। इस संबंध में सीबीएसई CBSE के एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज का कहना है कि स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा दिए गए नंबर 10वीं की पिछली बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल के प्रदर्शन के अनुरूप हों।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी ने मांगा तलाक: शादी के आठ साल बाद पति पहनने लगा पत्नी की साड़ियां, लगाने लगा लिपस्टिक

प्रिंसिपल के नेतृत्व में 8 सदस्यीय समिति गठित करनी होगी जो स्कूलों के परिणामों को अंतिम रूप देगी। ऐसे में जो भी स्कूल इवेल्यूशन में पक्षपातपूर्ण और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने में संलिप्त पाया जाएगा तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसा करने पर उस स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। कमेटी सीबीएसई को 11 जून तक बच्चों के नंबर सौंपेगी, जिसके बाद हम 20 जून तक रिजल्ट घोषित कर देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश

इसके अलावा CBSE सीबीएसई 12वीं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा सैंपल पेपर्स के बाद, प्रश्न बैंक भी जारी कर दिया है। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना क्वश्यचनन बैंक चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने 12वीं क्लास के सबजेक्ट वाइज क्वीश्चन बैंक अपलोड किए हैं।छात्र इन विषयों की तैयारी कर सकते है। सीबीएसई की वेबसाइट से सैंपल पेपर्स के साथ ही क्वश्चन बैंक डाउनलोड कर सकते हैं। क्वश्चन बैंक डाउनलोड करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं। बोर्ड एग्जाम से 15 दिन पहले 12वीं बोर्ड परीक्षा तारीखों का ऐलान कर सकता है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।