Breaking: यहां सगाई के बाद मंगेतर ने अवैध संबंधों के शक में कर दी शौकीना की हत्या

खबर शेयर करें

Breaking Uttarakhand News: हरिद्वार जिले के एक जंगल से एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। जांच तक पहुंची पुलिस ने युवती के मंगेतर को गिरफ्तार कर पूरे हत्याकांड से पर्दा उठाया। मंगेतर ने अवैध संबंध के शक में युवती की हत्या की थी।

जंगल में मिली थी युवती की लाश

गौरतलब है कि विगत 15 मई को बुग्गावाला थाना पुलिस को शाहमंशूर के जंगल से एक युवती का क्षत-विक्षत शव हालत में मिला था। पुलिस ने दो दिन बाद युवती की शिनाख्त शौकीना निवासी खेलडी थाना भगवानपुर के रूप में की थी। जब पुलिस ने हत्याकांड की जांच की तो पता चला कि विगत 13 अप्रैल को युवती सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं आई। इस दौरान पता चला कि युवती का रिश्ता गांव के ही शहराज से तय हुआ था। दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध थे। पुलिस ने युवती के फोन की काल डिटेल के आधार पर छानबीन की तो पता चला कि लापता होने के दिन वह अपने मंगेतर के साथ देखी गई थी।

Ad

दूसरे युवक से अवैध संबंध

ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर मंगेतर शहराज को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ में उसने पुलिस के सामने सच उगल दिया। मंगेतर ने बताया कि उसे शक था कि उसकी मंगेतर शौकीना का किसी युवक से अवैध संबंध है। इसे लेकर वह काफी तनाव में था। इसके चलते ही वह शौकीना को अपने साथ शाहमंशूर के जंगल में ले गया था। जहां उसने युवती के दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को दफनाने का प्रयास किया था, लेकिन जल्दबाजी में वह शव को ठीक तरह से नहीं दफना पाया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नवादा गांव के पास से युवती के मोबाइल के कुछ पार्ट्स बरामद किए।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर: मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली ने किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर किया जागरूक

हत्याकांड के बाद आरोपी ने युवती के मोबाइल से भेजा मैसेज

आरोपी ने हत्याकांड के बाद युवती के मोबाइल से अपने मोबाइल पर मैसेज भेजा था। मैसेज में लिखा था कि वह उसकी दुनिया से दूर जा रही है। उसने मैसेज इस तरह से भेजा था कि पुलिस को लगे कि किसी वजह से उसने आत्महत्या की है। हत्या के बाद उसने मोबाइल तोड़कर नवादा गांव के पास नाले में फेंक दिया था। इस मामले मेें भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती के किसी से अवैध संबंध थे। उस युवक के साथ किसी ने उसके आपत्तिजनक फोटो भी दिखाए थे। इसके चलते उसने युवती से शादी से मना कर दिया था, लेकिन शादी से इंकार करने पर वह झूठे मुकदमे में जेल फंसाने का दबाव बना रही थी। इसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।