अल्मोड़ा: बीबी को छोड़ने ससुराल आया बिशन सिंह, लूट ले गया बुजुर्ग आमा के कर्णफूल

खबर शेयर करें

Almora News:धौलादेवी ब्लॉक के अंडोली (रिखाड़ी) गांव की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लूट करने वाला शातिर चोर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

पीड़िता ने बताया कि वह अपने भाई से मिलने के बाद पैदल अपने गांव अंडोली लौट रही थी। रास्ते में चौना के पास जंगल में एक अज्ञात युवक काफी देर से उसके आगे-पीछे घूम रहा था। अचानक उसने महिला को धक्का देकर नीचे की ओर घसीटा और उसके दोनों कानों से पीली धातु के कर्णफूल खींच लिए, जिससे महिला के कान फट गए और वह दर्द से कराह उठी।

Ad

दन्या पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में बुजुर्ग महिला द्वारा बताए गए हुलिए का युवक दिखाई दिया, जिसकी पहचान बिशन सिंह उर्फ बिशन पहाड़ी के रूप में हुई। पुलिस ने रात में ही आरोपी के ससुराल चौना गांव में दबिश दी, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला के इश्क में दीवाना हुआ मोबाइल वाला, कोतवाली तक पहुंचा प्यार का मामला

आज दिनांक 10 अप्रैल 2025 की सुबह दन्या पुलिस टीम ने फल्याट गांव से करीब एक किलोमीटर पहले आरोपी को दिल्ली भागने से पहले घेरकर दबोच लिया। पूछताछ में चोर ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह दिल्ली में एक बेकरी में काम करता है और चौना उसका ससुराल है। वारदात के बाद उसने लूटे गए कर्णफूल अपने ससुराल में ही छुपा दिए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों कर्णफूल बरामद कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ाः इंस्टाग्राम पर इश्क के जाल में फंसी सोमेश्वर की महिला, न्यूड वीडियो के बाद ब्लैकमेलिंग और ठगी

चोर बिशन सिंह अपने फेसबुक पेज “बिशन पहाड़ी” के नाम से भी जाना जाता है। वह दो दिन पहले अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने आया था और तभी उसने वारदात को अंजाम दिया। दन्या पुलिस की तत्परता से महज 16 घंटे के भीतर इस लूटकांड का खुलासा कर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।