Big News: CWC की बैठक आज, नैनीताल, हरिद्वार से इन नामों पर लग सकती है मोहर…

खबर शेयर करें

Lok Sabha Election Congress Manifesto: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे चुनाव हलचल तेज होती जा रही है। सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। ऐसे में अब केवल एक महीने का ही वक्त बचा है. जिसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां तेज कर रखी हैं।

 मंगलवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र पर अंतिम रूप दिया जाएगा। ये बैठक सुबह 10 बजे से एआईसीसी मुख्यालय में होगी. कार्य समिति की बैठक के बाद पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की भी बैठक होगी।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: गहरी खाई में गिरी यूटिलिटी, पूर्व प्रधान की मौत, पांच घायल

हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए टिकट मांग रहे हैं, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा इस बात पर अड़े हैं कि यहां से हरीश रावत खुद चुनाव लड़े या फिर उन्हें मौका दिया जाए। नैनीताल सीट पर कई दावेदार मैदान में हैं। यहां से दीपक बल्यूटिया, यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, रणजीत रावत के नामों की चर्चा है। ऐसे में कांग्रेस असमंजस्य की स्थिति में है कि किसे टिकट दिया जाय। फिलहाल आज इन दोनों सीटों पर टिकटों का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये मकान से प्रिंस और छोटू ने पार किया तार, कबाड़ी को बेचने से पहले गिरफ्तार

सीईसी की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा था कि पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कार्य समिति की बैठक में मसौदा घोषणापत्र को अपनी मंजूरी देगी जिसमें न्याय के लिए पांच ‘गारंटी’ दी गई हैं। कांग्रेस ने मार्च के पहले हफ्ते में आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इसके बाद 12 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के एक दिन बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए चार राज्यों के 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।