Big breaking: महाराष्ट्र के गवर्नर का पद छोड़ना चाहता हूं, भगत सिंह कोश्यारी ने पीएम मोदी से जताई ये इच्छा…
New Delhi News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पद से हटने की इच्छा जताई है। एक ट्वीट के जरिए कोश्यारी ने कहा है कि हाल ही में पीएम मोदी के मुंबई दौरे के वक्त उन्होंने यह बात पीएम तक भी पहुंचा दी है। सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कोश्यारी ने कहा है कि वह बतौर राज्यपाल महाराष्ट्र में बिताए गए तीन साल के कार्यकाल को कभी भूल नहीं पाएंगे। आगे पढ़िये…
महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री के मुंबई दौरे में मैंने उनको अपनी इच्छा के बारे में बता दिया है। मैंने पीएम मोदी से कहा है कि मैं सभी राजनैतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं। अपने जीवन का बाकी हिस्सा मैं पढ़ने, लिखने और दूसरी गतिविधियों में बिताना चाहता हूं।’आगे पढ़िये…
कोश्यारी ने ट्वीट करते हुए साफ रूप से गवर्नर पद से विदाई के संकेत दिए हैं। कोश्यारी ने एक और ट्वीट में कहा, ‘महाराष्ट्र जैसे महान राज्य के राज्य सेवक या राज्यपाल के तौर पर काम करना मेरे लिए बहुत ही सम्मान और गर्व का विषय है। महाराष्ट्र साधुओं, समाजिक कार्यकर्ताओं और बहादुर योद्धाओं की धरती है। पिछले तीन साल से छोड़ा ज्यादा अरसे से महाराष्ट्र के लोगों से मिले प्यार और सम्मान को मैं कभी भूल नहीं सकता।’