Asia Cup 2025: टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या, गिल उप-कप्तान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरूआत अगले महिने 9 सितंबर से होने जा रहा है। इस बार ये टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2025 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और अबूधाबी में होगा। वहीं एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एशिया कप 2025 टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देना होगा।
टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में 31 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने अहम योगदान दिया था। क्रिकेटर मिड जुलाई से मुंबई में ट्रेनिंग का शुरुआत भी कर दी हैं। टीम को उम्मीद है कि 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में वह टीम में अहम योगदान देंगे। श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले एशिया कप में उन्हें टीम में जगह मिलती है या नहीं। वहीं
टी20 में शुभमन गिल बन सकते है उप-कप्तान
रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई। सूर्यकुमार ने शानदार शुरुआत करते हुए 22 में से 17 मैचों में जीत दिलाई। अब वह एशिया कप 2025 में भी टीम के लिए अहम जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट के लिए उप-कप्तान बनाया जा सकता है।