Asia Cup 2025: टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या, गिल उप-कप्तान

खबर शेयर करें

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरूआत अगले महिने 9 सितंबर से होने जा रहा है। इस बार ये टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2025 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और अबूधाबी में होगा। वहीं एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एशिया कप 2025 टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देना होगा।

टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में 31 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने अहम योगदान दिया था। क्रिकेटर मिड जुलाई से मुंबई में ट्रेनिंग का शुरुआत भी कर दी हैं। टीम को उम्मीद है कि 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में वह टीम में अहम योगदान देंगे। श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले एशिया कप में उन्हें टीम में जगह मिलती है या नहीं। वहीं

टी20 में शुभमन गिल बन सकते है उप-कप्तान

रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई। सूर्यकुमार ने शानदार शुरुआत करते हुए 22 में से 17 मैचों में जीत दिलाई। अब वह एशिया कप 2025 में भी टीम के लिए अहम जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट के लिए उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।