जिंदगी से भी हो कोई वादा तेरा, सोच तेरी हो, और इरादा तेरा..

खबर शेयर करें

इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारी जिंदगी में मोटिवेशन न हो तो हमारी जिंदगी बहुत बोझिल और उदास हो जाए,मोटिवेशन जिसे हम अभिप्रेरणा कहते हैं,इसे आसान शब्दों में प्रेरित करना भी कह सकते हैं।इसके महत्व को हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि यह हमारी और आपकी डजंदगी में उत्साह का संचार तो करता ही है साथ ही हमें हमारे जीवन में आगे बढऩे और हममें कुछ कर गुजऱने का जज़्बा और हौसला भी उत्पन्न करता है। ये हमारे अंदर के विश्वास को जगा कर हमारे अंदर उत्साह का संचार करती है या यूं कहें कि ये स्वयं में पूर्णत:सामथ्र्य रखती है कि ये हमारे जीवन के मायने को बदल सके।

मोटिवेशन से हम अपनी जिंदगी को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर कर सकते हैं।ये हमारे अंदर आत्मविश्वास की भावना को जागृत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यहां हम डॉ. फौजिया नसीम शाद की मोटिवेशनल शायरी को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। जिसे पढ़ कर निश्चित ही आपके जीवन के प्रति दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव आएगा जो आपके जीवन को सार्थक दिशा प्रदान करने में पूर्णत: सफल भी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: राजनीतिक विज्ञान से संबंधित 20 सामान्य ज्ञान के प्रश्न

आइए पढ़ते हैं वो शायरी जो आपके दिल को ही स्पर्श नहीं करेगी बल्कि आपमें आत्मविश्वास की भावना का संचार भी करेगी –

  • जिंदगी से भी हो कोई वादा तेरा,

सोच तेरी हो , और इरादा तेरा।

  • दूर मंज़िल कभी नहीं होगी,

रास्ता खुद अगर बनाओगे।

खुद को पाने का फायदा ये है ,

खुद को खोने का डर नहीं होता।

  • अधिकार इसका किसी को न देना ,

अपना परिचय स्वयं ही देना।

  • अपने नज़रिये को स्वयं ही देखो, सूरज को उगता या डूबता देखो।
  • गर सफलता की आस है हमको,

हम असफलता से डर नहीं सकते।

  • ज़रूरी है नींदे , आंखों को ख़वाब दो,

जिंदगी के सवाल का ख़ुद ही जवाब दो।

  • बदल लें खुद को तो, यह दुनिया भी बदल ड़ाले , इरादो से हथेली पर मुकद्दर अपना लिख ड़ाले।
  • मुमकिन है यहाँ सब, नामुमकिन नहीं कुछ भी। यकीं करके खुदी पर,क्यूँ न खुदी को आज़मा ड़ाले।।
यह भी पढ़ें 👉  SBI Recruitment 2024: एसबीआई बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, 17 दिसंबर तक आवेदन

कोशिशों में कमी नहीं रखना,

खुद को पाने में वक्त लगता है।

कोशिशे न हो गर हक़ीक़त में,

ख्वाब ताबीर पा नहीं सकता।

हौंसलों की कमी नहीं लेकिन ,

वक्त के हादसों से डरते हैं।

तामीर फिर भी करेंगे

हम अपनी हस्ती को,

अंजाम चाहें मिट्टी का

मिट्टी हो।

हिम्मत और हौंसलों की

ऊंची उड़ान रखना,

जज़्बों में अपने शामिल

मंजिल की प्यास रखना।

अपनी हर श्वास की फिर

क़ीमत चुका सकोगे।

बस डजंदगी का हर पल

ख़ुद पर उधार रखना।

किसी से कभी नहीं टूटेगा एतबार,

ख़ुद से बस कीजिएगा उम्मीदें बेशुमार।

उसको फिर उसका हासिल कहां मिले ,

भटके हुए को मंजिल कहां मिले।

पढऩे का ख़ुद को आ जाए जो शऊर।

उसको फिर उससा क़ाबिल कहां मिले।

हौसलों का पता नहीं चलता,

मुश्किल राहों में गर नहीं आती।

अपने नज़रिये को स्वयं ही देखो।

सूरज को उगता या डूबता देखो।।

गर सफलता की आस है हमको,

यह भी पढ़ें 👉  SBI Recruitment 2024: एसबीआई बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, 17 दिसंबर तक आवेदन

हम असफलता से डर नहीं सकते।

ज़रूरी है नींदे , आंखों को ख़वाब दो,

जिंदगी के सवाल का ख़ुद ही जवाब दो।

बदल लें खुद को तो,

यह दुनिया भी बदल ड़ाले ,

इरादो से हथेली पर मुकद्दर

अपना लिख ड़ाले।

मुमकिन है यहाँ सब,

नामुमकिन नहीं कुछ भी।

यकीं करके खुदी पर, क्यूँ न

खुदी को आज़मा ड़ाले।।

कोशिशों में कमी नहीं रखना,

खुद को पाने में वक्त लगता है।

कोशिशे न हो गर हक़ीक़त में ,

ख्वाब ताबीर पा नहीं सकता।

हौंसलों की कमी नहीं लेकिन ,

वक़्त के हादसो से डरते हैं।

हौसलों का पता नहीं चलता

मुश्किल राहों में गर नहीं आती।

इन दिनों सोशल और प्रिंट मीडिया दोनों जगह सुश्री शाद की रचनाएं काफी प्रशंसा बटोर रही हैं। लोकप्रिय लेखिका एवं मोटीवेशनल शायरी लिखने में सिद्धहस्त डॉ. फौजिया नसीम शाद विनायक फीचर्स की नियमित लेखिका भी हैं। (चारु सक्सेना – विनायक फीचर्स)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।