अल्मोड़ा: (शाबास)-कोरोना से जीत की जंग में खतरों के खिलाड़ी, घर-घर पहुंच रही सोमेश्वर घाटी की युवा टीम

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Someshwar: कोरोनाकाल में लॉकडाउन के बाद लोग घरों में कैद है। ऐसे में लोगों को खतरे से दूर रखने के लिए सोमेश्वर घाटी फेसबुक टीम जगह-जगह जाकर सेनेटाइजिंग का कार्य कर रही है। सोमेश्वर क्षेत्र में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। एक के बाद एक गांव माइक्रोकंटेंनमेंट जोन बनते जा रहे है। लोगों को इस खतरे से दूर करने के लिए सोमेश्वर घाटी पेज के युवाओं ने गांव-गांव सेनेटाइज और मास्क वितरण की मुहिम चलाई है। जिसमें कई युवा शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: अल्मोड़ा में खाई गिरी कार, दो की मौत, एक गंभीररूप से घायल

टीम के सदस्य कैलाश भेटारी का कहना है कि जिस तरह से बीते एक-दो सप्ताह में सोमेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना तेजी से फैल रहा है। ऐसे उनकी टीम गांव-गांव जाकर हर घर को सैनेटाइज कर रही है। इसके अलावा जरूरतमंदों को मास्क बनाकर बांट रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर पर ही रहे सुरक्षित रहे। आज सोमेश्वर घाटी टीम ने छानी-ल्वेशाल तक सैनेटाइजिंग का कार्य किया। आज टीम द्वारा तहसील सोमेश्वर, एसबीआई बैंक, केनरा बैंक,गांधी आश्रम चनौदा सहित क्षेत्र की दर्जनों दुकानों को सेनेटाइज किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा प्रत्याशी गजराज के पक्ष में इस दिन होगा सीएम धामी का रोड शो

टीम के सदस्य शंकर भंडारी का कहा है कि सोमेश्वर घाटी पेज की इस मुहिम की लोग सराहना कर रहे है। लगातार लोग उन्हें सहयोग कर रहे है। जिसका जिक्र वह अपने पेज के माध्यम से करते रहते है। उन्होंने लोगों से अपील कि इस मुहिम में आगे आये। गरीब लोगों की मदद करें। जिन घरों में कोई कमाने वाला नही है ऐसे घरों को चिन्हित कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचायी जा सकें। उनकी इस मुहिम को सोमेश्वर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का भरपूर सहयोग मिल रहा है। अभी तक रैता से लोद सैनेजाइजर कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा सोमेश्वर की पूरी बाजार सैनेजाइजर की जा चुकी है। टीम में मनीष जोशी, भानू जोशी, नरेश भंडारी, कमल भंडारी और कैलाश रमेला, विजय गोस्वामी शामिल है। इसके अलावा टीम में मुख्य सहयोगी राजेन्द्र सिंह नेगी है जबकि बैक सपोर्ट में सामाजिक सेवी दिलीप रावत, अनिल भट्ट, लोकगायक जगदीश आगरी, पत्रकार जीवन राज और शंकर मेहरा टीम में शामिल है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।