अल्मोड़ा:(Big News)-सोमेश्वर बाजार में भाजपा-कॉग्रेस कार्यकर्त्ताओ में मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…
Someshwar News: सोमेश्वर विधानसभा में चुनाव परिणाम आने के बाद जमकर मारपीट हो गई आज सुमित सर बाजार में बीच चौराहे पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए बताया जा रहा है कि देर रात भाजपा की जीत के बाद भाजपाइयों ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर के आगे जमकर पटाखे फोड़े। साथ ही जमकर नारेबाजी की। जिसके चलते और बाजार में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई भरे बाजार में मारपीट होने के बाद लोग इधर-उधर भागने लग गए।
मामला काफी बढ़ गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस बल दोनों गुटों को अलग-थलग करने में लगा लेकिन इसके बावजूद जमकर हो हल्ला हो गया बताया जा रहा है कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। मारपीट का एक वीडियो कुशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।
सीओ राजन सिंह रौतेला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शिकायत पर दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा लिखा गया है। मामले की जांच की जा रही है।