अल्मोड़ाः सोमेश्वर में दो स्कूलों में 42 बच्चे वायरल से ग्रस्त, 14 बच्चे मिले गंभीर…
Somewshar News: सोमेश्वर में दो स्कूलों में बच्चों के वायरल होने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दो स्कूलों में कुल 42 बच्चे वायरल से ग्रसित मिले हैं। इनमें से 14 बच्चे गंभीर मिले, जिन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है। बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जीआईसी सलौज और हाईस्कूल सोमेश्वर पहुंची। आगे पढ़िये…
सलौज में 70 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इनमें से 24 बच्चे सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित मिले जिनकी हालत गंभीर थी। वहीं सोमेश्वर हाईस्कूल में 80 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में 14 बच्चे गंभीर बीमार मिले। डॉ. आनंद तिवारी ने बताया कि इन बच्चों में सर्दी, जुकाम, बुखार के गंभीर लक्षण मिले। आगे पढ़िये…
ऐसे में स्कूल प्रबंधन को गंभीर बच्चों को घर पर ही आराम कराने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि चिंता की बात नहीं है। यदि बच्चे कुछ समय घर पर रहकर आराम करें तो वे जल्द स्वस्थ होंगे। उन्हें दवा दी गई है।