Abhishek Sharma: विराट का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके अभिषेक शर्मा, टी20 एशिया कप में नंबर-1

खबर शेयर करें

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर चला, लेकिन फाइनल मैच में वह पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने फाइनल मैच से पहले टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में 30 रन का आंकड़ा छुआ था, लेकिन फाइनल मैच में वह सिंगल डिजिट में ही अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके चलते वह विराट कोहली का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूक गए. वह एक खास मुकाम से 6 रन दूर रह गए.

अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 6 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 5 रन ही बना सके और फहीम अशरफ की एक गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके चलते वह फुल मेंबर बैटर की ओर से टी20I टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से चूक गए. ये रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है. अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 की 7 पारियों में कुल 314 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने लगातार तीन मैचों में 50+ रन बनाने का कारनामा भी किया.

फुल मेंबर बैटर की ओर से टी20I टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 319 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जो आज तक कायम है. वहीं, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 317 रन बनाए थे, वह इस लिस्ट में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. अभिषेक शर्मा के पास इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन वह काफी करीब पहुंचकर भी दूर रह गए.

यह भी पढ़ें 👉  IND vs PAK: गुस्सा हो रहे हो आप… सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी पत्रकार के जख्मों पर छिड़का नमक

हालांकि, अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप के एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जरूर बने. उन्होंने पिछले मुकाबले में मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा था. मोहम्मद रिजवान ने 2022 टी20 एशिया कप में 281 रन बनाए थे. वहीं, विराट कोहली ने उसी साल में 276 रनों के साथ शानदार वापसी की थी, लेकिन अभिषेक ने अब दोनों को पछाड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस टूर्नामेंट में अभिषेक की बल्लेबाजी ने लगातार सुर्खियां बटोरी, जहां उन्होंने अपनी तेजतर्रार पारियों और आक्रामक रवैये से गेंदबाजों को परेशान किया. लेकिन फाइनल मैच में कुछ खास नहीं कर सके.

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।