Aadhar Card: 10 साल से ऊपर हो गया है आपका आधार कार्ड तो सरकार दे रही है ये शानदार मौका…
Aadhaar Update: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar card) देश के हर नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बिना Aadhar आपके कई काम अटक सकते हैं। हर छोटेबडे काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. UIDAI यानी भारतीय विशिष्x200dट पहचान प्राधिकरण समय समय पर आधार से जुड़ा हर अपडेट आप तक मुहैया कराता रहा है। इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही है। आगे पढ़िये…
UIDAI ने उन लोगों से अपने दस्तावेजों एवं जानकारियों को अपडेट कराने का अनुरोध किया है, जिन्होंने अपना आधार कार्ड 10 साल पहलने बनवाया था और उसके बाद इसे कभी अपडेट नहीं कराया है। UIDAI ने कहा, ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार (Aadhar card) 10 साल पहले बनवाया था और उसके बाद से कभी इसे अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे लोगों से अपनी जानकारी अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है। केंद्र सरकार देश के नागरिकों को अपना आधार कार्ड अपडेट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर दे रही है। आगे पढ़िये…
इस सम्बन्ध में आधार नंबर (Aadhar card) धारकों को यूआईडीएआई ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है। इसके द्वारा आधार नंबर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है।इस सुविधा को माई आधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या निवासी इसका लाभ उठाने के लिए किसी भी नजदीकी नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं।आगे पढ़िये…
दस वर्षों के दौरान, आधार नंबर (Aadhar card) व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है.।आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।मंत्रालय का मानना है कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, सभी लोगों को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार (Aadhar card) प्रमाणीकरण या सत्यापन में असुविधा न हो।