World Test Championship: विराट कोहली से कभी नहीं मिला यह तेज गेंदबाज, अब भारतीय टेस्ट टीम में मिली जगह

खबर शेयर करें

India Tour of England:आइपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में  World Test Championship  आइसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है। विश्व में पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिमसें कई देश की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंकतालिका में सबसे टॉप पर आये न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप  World Test Championship  के फाइनल खेला जायेगा। फाइनल मैच 18 जून- 22 जून 2021 के बीच यह मैच खेला जाना है। इस फाइनल मैच की मेजबानी इंग्लैंड के साउथैम्पटन को दी गई है।

Ad

आइसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप  World Test Championship  के फाइनल मैच के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाद अर्जन नगवासवाला को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे। अर्जन का पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। उनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा व आवेश खान को मिली है। नगवासवाला  World Test Championship  वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम के साथ रहेंगे।

Ad

अर्जन आइपीएल 2021 के लिए मुंबई इंडियंस कैंप के नेट बॉलर थे। 23 साल के अर्जन पहली बार विराट कोहली से मिलने के लिए उत्साहित थे। इससे पहले उन्होंनें मुंबई इंडियंस के कैंप में रोहित शर्मा और जहीर खान से मिलने का भी किस्सा शेयर किया। लेकिन अर्जन विराट कोहली से कभी नहीं मिले।

अर्जन ने कहा कि लेकिन मैं विराट कोहली से कभी नहीं मिला। वह आश्चर्यचकित है कि उनका सेलेक्शन किया गया। इंग्लैंड का कंडीशन मुझे जैसे गेदबाजों के लिए काफी आइडियल है। अर्जन इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए बेहद उत्साहित है। अर्जन ने कहा कि वर्ष 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था तो उसके बाद ही उन्होंने भी क्रिकेट में करियर बनाने की सोची थी।17 अक्टूबर 1997 को गुजरात में जन्मे अर्जन ने बड़ोदा के खिलाफ वडोदरा में वर्ष 2017-18 सीजन में रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन के 5 मैचों में अर्जन ने 9 विकेट लिए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।