World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ मिचेल सैंटनर ने रचा इतिहास…

खबर शेयर करें

Most ODI Wickets By New Zealand Spinner: न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान को हरा दिया है. अफगानिस्तान टीम को 149 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान के सामने 289 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 34.4 ओवर में महज 139 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट लिए. वहीं, मिचेल सैंटनर ने एक खास फेहरिस्त में जगह बना ली है. दरअसल, मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड के लिए 100 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले महज डेनियल विटोरी ने ऐसा किया है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)-महाकुंभ भगदड़ में जीतपुर नेगी के 16 लोग फंसे, एक लापता

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनरों की फेहरिस्त में डेनियल विटोरी टॉप पर हैं. डेनियल विटोरी ने वनडे फॉर्मेट में 305 विकेट झटके. वहीं, इस फेहरिस्त में मिचेल सैंटनर दूसरे नंबर पर हैं. मिचेल सैंटनर 102 विकेट ले चुके हैं. डेनियल विटोरी और मिचेल सैंटनर के बाद तीसरे नंबर पर नाथन मैकुलम काबिज हैं. नाथन मैकुलम ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में 63 विकेट लिए. इसके बाद ईश सोढ़ी का नंबर है. ईश सोढ़ी के नाम 61 वनडे विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 6 शातिर साइबर ठगों का गैंग हल्द्वानी में पकड़ा, मीडिया का आईकार्ड भी बरामद

अफगानिस्तान के खिलाफ मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मिचेल सैंटनर ने 7.4 ओवर में 39 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. वहीं, अब मिचेल सैंटनर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर पहुंच गए हैं. अब तक मिचेल सैंटनर ने 4 मैचों में 15.09 की एवरेज से 11 विकेट झटके हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी हैं. इस गेंदबाज ने 4 मैचों में 18 की एवरेज से 9 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर काबिज हैं. जसप्रीत बुमराह ने 3 मैचों में 11.62 की एवरेज से 8 विकेट लिए हैं.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।